Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बखारी देवी में शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 45 पीस देशी मसालेदार शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाने को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बखारी देवी निवासी जितेंद्र सिंह, पिता हरिशंकर सिंह, अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर छापेमारी की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी जितेंद्र सिंह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद आरोपी के घर के एक कमरे की तलाशी ली गई, जहां एक काले रंग के बैग में छुपाकर रखी गई ब्लू लाइम ब्रांड की देशी मसालेदार शराब बरामद की गई। बरामद शराब एक कार्टून में कुल 45 पीस थी, जिसमें प्रत्येक बोतल 200 एमएल की थी। इस प्रकार कुल 9 लीटर शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब लाकर उसे बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद मौके पर ही शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाने लाने के बाद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


