Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसोई में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार युवक की पहचान रमेश कुमार पिता वीरेंद्र राम के रूप में हुई है।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक रमेश कुमार दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम सुढ़िया के निवासी हैं जिनका ससुराल चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई में है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
युवक अन्य राज्य में रहकर मजदूरी का काम करते हैं आज 3 जुलाई को उन्हें कमाने के लिए बाहर जाना था, इसके पहले वह अपने ससुराल आए हुए थे जहां कुछ लोगों के साथ रात में शराब की पार्टी होने लगी, जहां से ससुराल लौटकर वह हंगामा करने लगे जिसकी सूचना ससुराल वाले ने चैनपुर थाने को दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली थी, जिसे पड़कर चैनपुर थाना लाया गया, चैनपुर सीएचसी ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।