Homeसारणशराब पीने से 29 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने शव रख किया...

शराब पीने से 29 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने शव रख किया सड़क जाम

Bihar: सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला से आए जहरीली शराब पीने से अमनौर, मढौरा एवं मशरख प्रखंड के कई लोगों की मौत हो गई है इसमें कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी है जिन्हें मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं कुछ लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छपरा सदर अस्पताल में जहरीली शराब से बीमार मरीज उपचार के लिए पहुंचे

बताया जा रहा है कि शराब पीने से 48 घंटे के अंदर 29 लोगों की मौत हो चुकी है कई शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं कई लोगों का उपचार अभी चल रहा है फिलहाल पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की अभी पड़ताल की जा रही है घटना के बाद सोमवार की रात ही सदर अस्पताल पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ‌

सारण जिले के मसरख में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह

इस घटना के बाद विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मशरक हनुमान चौक स्टेट हाईवे पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया, स्थानीय ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जिसके बाद आक्रोशित लोग समझाने के लिए पुलिस के अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पहुंची, जानकारी के अनुसार शराब पीने से डोयला गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र संजय सिंह एवं मशरक जादू मोड निवासी यदु सिंह के पुत्र कुणाल कुमार की मौत पहले हुई, जबकि पचखान्दा के एक युवक सहित मशरख के हरेंद्र राम एवं डोयला के अमित कुमार की हालत नाजुक है वही अन्य बीमार लोगों का इलाज मशरख स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

बताया जा रहा कि सभी लोगों ने सोमवार की रात एक ही जगह पर बैठकर शराब पी थी इसके बाद मंगलवार के दिन उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और सभी को इलाज के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से कई लोगों को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया पर तीन लोगों की मौत हो गई मशरक के हनुमानगंज निवासी अजय कुमार ने बताया कि डोयला बाजार में वह मुकेश शर्मा के साथ शराब पिए थे शराब की खेप डोयला, बहरौली, अमनौर में पह़ंची थी मरने वालों की संख्या बढ़ रही है।

मृतकों में

1-विजेन्द्र राय – नरसिंग राय, डोइला, इसुआपुर थाना
2– हरेंद्र राम -गणेश राम – मशरख तख़्त, मशरक थाना
3-रामजी साह -गोपाल साह-शास्त्री टोला मशरक
4-अमित रंजन – द्विजेंद्र सिन्हा – (डोइला) इसुआपुर
5-संजय सिंह – वकील सिंह- (डोइला, इसुआपुर थाना)
6-कुणाल सिंह-यदु सिंह- यदुमोड़ मशरख
7-अजय गिरी- सूरज गिरि-बहरौली, मशरक
8-मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक
9– भरत राम- मोहन राम-मशरक तख्त, मशरक
10 -जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक
11-मनोज राम- लालबहादुर राम-दुरगौली, मशरक
12-मंगल राय- गुलज़ार राय- मशरक
13-नासिर हुसैन- शमसुद्दीन-मशरक तख्त
14-रमेश राम- कन्हैया राम- बेन छपरा मशरक
15-चन्द्रमा राम-हेमराज राम-मशरक
16-विक्की महतो- सुरेश महतो- मढ़ौरा
17– गोविंद राय- घिनावन राय-पचखंडा, मशरक
18-ललन राम-करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला
19-प्रेमचंद साह-बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर
20– दिनेश ठाकुर- असर्फी ठाकुर-महुली, मशरक
21– सीताराम राय- सिपाही राय-बहरौली, मशरक
22-भरत साह- गोपाल साह-शास्त्री टोला मशरक
23-सलाउद्दीन मियां- वकील मियां – हुस्सेपुर थाना अमनौर
24– उपेंद्र राम- अच्छेलाल राम हुस्सेपुर थाना अमनौर
25-उमेश राय- शिवपूजन राय- हुस्सेपुर अमनौर
26-विश्वकर्मा पटेल-स्व. शिवनाथ पटेल-मशरक बस स्टैंड महावीर मंदिर के पास, मशरक
27-जय प्रकाश सिंह-शशि भूषण सिंह-गोपालबाड़ी मशरक
28– विक्रम राज, खरौनी, मढ़ौरा
29– जतन साह, पिता-कृपाल साह घोघिया, मशरक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments