Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Despite the prohibition of liquor in Bihar, alcoholics are not deterred from drinking alcohol, despite the strictness of the police, they are getting liquor, in this sequence, a doctor of a big hospital in Patna has been arrested by the police, he is drunk on the road. Was quarreling with people and was also abusing, after getting the information, the police reached there, smell of alcohol was coming from his mouth, after which the police arrested the doctor.
- चमड़ा व हड्डी कारोबारियों के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, दर्जन भर से अधिक हिरासत में
- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना
जानकारी के अनुसार मामला मौसम विज्ञान केंद्र के पास का है जहां एक व्यक्ति राहगीरों से झगड़ा कर रहा था खुद को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान का डॉक्टर बता रहा था, उसका कह रहा था कि वह गैस्ट्रो के डॉक्टर है, फिलहाल पोस्टमार्टम विभाग में उनकी पोस्टिंग है डॉक्टर का नाम भारत भूषण है, गर्दनीबाग थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस मौके पहुंची शराब के नशे में धुत डॉक्टर के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
- आभूषण दुकान से करीब 3 करोड़ की आभूषण चोरी कर चोर हुए फरार
- भीषण आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चे समेत माँ की जलकर मौत
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ में उसने खुद को आईजीआईएमएस का डॉक्टर बताया है, फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एफआईआर कर जेल भेज दिया है, वही आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल के अनुसार इस नाम तो कोई डॉक्टर यहाँ नहीं है, वही फॉरेंसिक विभाग के हेड डॉ अमन कुमार ने भी ऐसे किसी डॉक्टर के होने से इनकार किया है।