Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मौराकोनी कि दुर्गम पहाड़ी पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए चल रहे शराब निर्माण के भट्ठी को ध्वस्त कर मौके पर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है, वही काफी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब भी विनष्ट किया गया है, वहीं एक दूसरे मामले में करजी से में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी मैरीकोनी पहाड़ी पर कुछ लोगों के द्वारा भारी मात्रा में शराब निर्माण का कार्य किया जा रहा है, छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देख शराब कारोबारी मौके पर से भागने में कामयाब हो गए, दरअसल जिस स्थल पर शराब का निर्माण किया जा रहा था, वह चारों तरफ से घिरे पहाड़ी के बीच तलहटी में चल रहा था।
जिस कारण से पुलिस को दूर से ही शराब धंधेबाज देख लिए और भागने में कामयाब हो गए मौके पर पहुंचकर भट्ठी को ध्वस्त करते हुए 3000 लीटर अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया है जबकि महुआ से निर्मित 910 लीटर शराब जब्त किया गया है शराब बरामदगी के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है, वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर करजी बाजार से रमेश यादव पिता लखेदू यादव को गिरफ्तार किया गया है जो नशे में हंगामा कर रहे थे, मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।