Homeचैनपुरशराब निर्माण कर बिक्री कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद

शराब निर्माण कर बिक्री कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुर में शराब निर्माण कर बिक्री कर रहे दो तस्करों को चैनपुर पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान दालभजन बिंद पिता स्वर्गीय परमेश्वर बिंद एवं प्रमोद बिंद पिता दालभजन बिंद के रूप में हुई है, जिनके पास से 8.5 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah

मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी शिवपुर गांव में दो लोगों के द्वारा महुआ चुलाई देसी शराब बेचा जा रहा है, सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो एक झोपड़ी के अंदर दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जो शराब की बिक्री कर रहे थे, साथ ही नशे में भी थे।

पुलिस बल के सहयोग से उन्हें पकड़ा गया जांच के क्रम में महुआ से निर्मित कुल 8.5 लीटर शराब बरामद किया गया, मौके पर से दोनों लोगों की गिरफ्तार कर चैनपुर थाना ले गया, जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि हुई, पूछताछ के दौरान उक्त लोगों के द्वारा बताया गया पहाड़ी क्षेत्र में दोनों लोगों के द्वारा शराब का निर्माण किया जाता है, जिसके बाद गांव में लाकर शराब बिक्री का कार्य किया जाता है, मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments