Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमापुर के समीप से बीते आठ अक्टूबर 2022 की तिथि को भारी मात्रा में बरामद हुए शराब के दौरान मौके पर से अंधेरे का लाभ उठाकर भागे एक शराब धंधेबाज को 8 माह बाद चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सुग्रीव बिंद पिता रमाशंकर बिंद ग्राम घाटमापुर के निवासी के रूप में हुई है, बीते आठ अक्टूबर 2022 की तिथि को कुल 629 पीस देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुए थे।
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया 8 अक्टूबर 2022 की तिथि को घटमापुर रामगढ़ मार्ग में उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे दो बाइक पर सवार चार लोगों की घेराबंदी की गई थी, उस दौरान 3 लोगों को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सुग्रीव बिंद अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके पर से भाग निकले थे।
उस दौरान 403 पीस अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक जबकि 226 पीस देसी शराब बरामद हुए थे मौके पर से दो बाइक भी जब्त किया गया था, फरार सुग्रीव बिंद की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर वो लगातार फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम घाटमापुर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।