Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झरिया में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है, जबकि पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी बाइक पर सवार होकर भाग निकला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताएं गुप्त सूचना मिली थी ग्राम झरिया के समीप बाइक पर सवार होकर शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं, सूचना के सत्यापन के लिए एसआई शंभू सिंह को मौके पर भेजा गया, पुलिस के द्वारा जब घेराबंदी की गई तो शराब तस्कर बोरे में भरा एक एक किलो के पॉलिथीन पैक में पैक किया हुआ महुआ से निर्मित शराब पहाड़ की तलहटी में ही फेंक दिया, और बाइक पर सवार दोनों लोग मौके पर से भागने में कामयाब हो गए।
फेंके गए बोरे की तलाशी ली गई तो बोरे में से कुल 50 पीस एक एक लीटर के पैक में महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया, इस तरह कुल 50 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है, जांच के दौरान फरार शराब तस्कर की पहचान अनूप यादव के रूप में हुई हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्दी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।