Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब तस्कर सहीत कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार लोगों में ग्राम रघुवीरगढ़ बडीहा के निवासी भोला यादव पिता स्वर्गीय रघुनाथ यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं जबकि ग्राम सिरसी से लक्ष्मण यादव पिता स्वर्गीय सियाराम यादव को नशे में गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी भोला यादव के द्वारा महुआ से निर्मित शराब की बिक्री की जा रही है, सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी किया गया, छापेमारी के क्रम में भोला यादव के घर के पीछे जमीन में दबा के रखे गए 4.5 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद के साथ गिरफ्तार किए गए।
वहीं लक्ष्मण यादव को स्थानीय लोगों की सूचना पर ग्राम सिरसी से नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया है, जिसे चैनपुर थाना लाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई जांच के क्रम शराब पीने की पुष्टि हुई मामले में कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर सहीत दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।