Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपुर में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए महुआ से निर्मित शराब बेच रहे एक शराब तस्कर को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है, तस्कर की पहचान पंकज पटेल पिताजी जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो शेरपुर के निवासी हैं, वहीं नशे में हंगामा करते ग्राम सिकंदरपुर से भीम पासी पिता का सिपाही पासी को गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया ग्राम शेरपुर में महुआ से निर्मित शराब बेचने की सूचना मिली थी, छापेमारी के दौरान पंकज पटेल को चार लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें चैनपुर थाना आने के बाद कार्रवाई की ही जा रही थी, तभी ग्रामीणों के माध्यम से यह सूचना मिली कि सिकंदरपुर गांव में एक युवक के द्वारा नशे में हंगामा किया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को पड़कर पूछताछ की गई तो उसके मुंह से शराब की महक आ रही थी, उसने अपना नाम भीम पासी बताया, जहां से उसे चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच कराया गया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर सहित दोनों लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।