Homeचैनपुरशराब तस्कर और शराब के नशे में 7 गिरफ्तार शराब बरामद, बाइक...

शराब तस्कर और शराब के नशे में 7 गिरफ्तार शराब बरामद, बाइक जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब बिक्री करते धंधेबाज एवं शराब के नशे में हंगामा करते कुल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी, जगरिया की तरफ से एक अपाचे बाइक आ रही है, जिस पर 2 लोग सवार हैं और शराब लेकर जा रहे हैं, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल बिऊर जाने वाले मार्ग में घेराबंदी की गई, तो देखा गया एक सफेद रंग के अपाचे बाइक पर 2 लोग सवार हैं, पुलिस को देखकर काफी तेजी से भागने लगे, जब पुलिस के द्वारा घेर लिया गया तो बाइक चालक बाइकों खड़ी कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से दौड़ते हुए पकड़ लिया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”41″ order=”desc”]

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम भाईलाल यादव पिता जगदीश यादव एवं दूसरे ने सोनू तिवारी पिता नन्हे तिवारी बताया जो दोनों ग्राम नरांव थाना भभुआ के निवासी बताए, जांच के दौरान भाईलाल यादव की पीठ पर लदे काले रंग के बैग की तलाशी ली गई जिसमें से 25 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक बरामद हुआ, पूछताछ के दौरान भाईलाल यादव के द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बेचते हैं, मौके पर से बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

वहीं दूसरी सूचना मिली की हाटा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में मुस्लिम अंसारी पिता स्वर्गीय मोहम्मद हुसैन अंसारी के द्वारा शराब बिक्री की जा रही है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल छापेमारी की गई, छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति मौके पर से भागने लगा, पकड़ कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम मुस्लिम अंसारी बताया जब घर की तलाशी ली गई तो पीले रंग के प्लास्टिक के बोरा में से 8pm का 180 एमएल का टेट्रा पैक 130 पीस एवं लेमन ब्लू देसी मसालेदार शराब 60 पीस सफेद बोरे में से बरामद किया गया, जहां से शराब जब्त कर थाने लाया गया विधिवत पूछताछ करने पर उसने बताया मुस्लिम अंसारी अपने पुत्र अव्वास अंसारी के साथ शराब बिक्री का कार्य उत्तर प्रदेश से लाकर करते हैं, मामले में दोनों पिता-पुत्र के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]

वही नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज और हंगामा करते हुए, सुजीत कुमार पिता गिरधारी चौहान को ग्राम हाटा से, शिवानंद भारती पिता पहलाद राम को ग्राम अंवखरा से, रजनीश बिंद पिता किशोर बिंद ग्राम खरहनियां से एवं गिरधर पटेल पिता मुन्ना सिंह ग्राम बाबूराम के निवासी को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”116″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments