Homeमोहनियाशराब तस्करी में संलिप्त तीन कारोबारी गिरफ्तार, कार व टेम्पो से शराब...

शराब तस्करी में संलिप्त तीन कारोबारी गिरफ्तार, कार व टेम्पो से शराब बरामद

Three businessmen involved in liquor smuggling arrested, liquor recovered from car and tempo

During vehicle checking at the Integrated Check Post near village Akodhi under Mohania police station area of ​​Kaimur district, the police have recovered liquor from a car and tempo, three people were arrested while seizing the vehicle, it is being told that in the Panchayat elections. In view of the demand for liquor, the liquor traders have become active, keeping this in mind, the police is conducting a thorough investigation of the vehicles coming from the UP side. in which alcohol is being seized.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 मोहनिया थाना.

मोहनिया थाना.

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकोढ़ी के समीप समेकित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार व टेंपो से शराब बरामद किया है, वाहन जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में शराब की मांग को देखते हुए शराब कारोबारी सक्रिय हो गए हैं, इसको ध्यान में रखकर यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की पुलिस सघन जांच कर रही है। जिसमें शराब बरामद हो रही है।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की चेक पोस्ट के समीप जांच चौकी पर यूपी की तरफ आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है, सोमवार को यूपी की तरफ से आ रही है एक मारुति सुजुकी कार MP07 CV 5387 को रोककर तलाशी ली गई, कार की डिक्की में रखी 341 बोतल शराब बरामद की गई है। कार के चालक योगेंद्र सिंह ग्राम कुड्डन,थाना कुलाना, जिला झज्जर हरियाणा एवं सह चालक नवीन कुमार ग्राम सुकरपुर, थाना व जिला झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये लोग कार में सवार होकर हरियाणा से टाटानगर जा रहे थे।

वहीं रविवार की रात चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक टेंपो की तलाशी ली गई तो उसमें बैग में रखी 297 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद हुई। टेंपो में बैठे यात्रियों को उनके घर भेज दिया गया, टेंपो चालक मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज निवासी संजय राम को गिरफ्तार किया गया, उक्त तीनों लोगों को मंगलवार को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments