Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्कर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से शराब भी बरामद हुआ है जबकि दो अन्य लोग नशे में गिरफ्तार हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी शिवरामपुर गांव में दालभजन बिंद पिता स्वर्गीय परमेश्वर बिंद द्वारा झुंड लगाकर महुआ शराब बिक्री की जा रही है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब छापेमारी की तो कई लोग झुंड में बैठे हुए पाए गए जो पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दालभजन बिंद बताया जिनके हाथ में एक प्लास्टिक की 1 लीटर की बोतल थी, जांच के क्रम में 500 एमएल महुआ से निर्मित शराब बरामद हुआ, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
वहीं दूसरी सूचना ग्राम गांगोडीह में शराब बिक्री की मिली वहां भी तत्काल छापेमारी की गई जहां पुलिस को देखकर शराब तस्कर विजेंद्र बिंद पिता केवल बिंद मौके पर से भागने लगे जिन्हें पीछा करते हुए पकड़ लिया गया, घर में जांच पड़ताल के दौरान घर के पीछे करकट एवं सीमेंट आदि में छुपा कर रखे गए पीले रंग के 15 लीटर के डिब्बे में कुल 15 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुआ।
जबकि एक-एक लीटर के दो बोतल में कुल 2 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, इस तरह कुल 17 लीटर शराब बरामद किए गए हैं, मामले में कार्रवाई करते हुए विजेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर चैनपुर थाने लाया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है।
वही शराब के नशे में हंगामा कर रहे, ग्राम उदयरामपुर से शिवमुनि गौड़ पिता लकठू गौड़ एवं ग्राम कल्याणीपुर से रामविलास कुशवाहा पिता स्वर्गीय रामसुभग सिंह को गिरफ्तार किया गया है, दोनों अत्यधिक शराब के नशे में थे एवं हंगामा और गाली गलौज कर रहे थे गिरफ्तार चारों लोगों को मेडिकल जांच के बाद में भेज दिया गया है।