Homeचैनपुरशराब के नशे में युवती से मारपीट, घर में घुसकर की बदसलूकी,...

शराब के नशे में युवती से मारपीट, घर में घुसकर की बदसलूकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

घर में घुसकर की बदसलूकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

Bihar | कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर में शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट और बदसलूकी करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने घटना को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार उसके बड़े पिता का निधन हो गया था, जिनके दाह संस्कार में परिवार के सभी सदस्य वाराणसी गए हुए थे। घर में वह अपने दो छोटे भाई-बहनों के साथ अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए जबरन घर में घुस आया। आरोपी ने युवती का हाथ पकड़कर उसे खींचने लगा और जान से मारने व घर उजाड़ने की धमकी देने लगा।

घटना के समय पीड़िता का छोटा भाई और छोटी बहन भी घर पर मौजूद थे। किसी तरह पीड़िता ने मौके से भागकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना देते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि उक्त व्यक्ति पूर्व में भी इस तरह की हरकत कर चुका है।

मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि युवती के साथ मारपीट और गलत हरकत के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments