Wednesday, April 23, 2025
Homeकैमूरशराब के नशे में मारपीट कर रहे पिता को पुलिस ने किया...

शराब के नशे में मारपीट कर रहे पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में मौत

Bihar: कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव से पुलिस के द्वारा शराब के नशे में बेटीयों के साथ मारपीट कर रहे एक पिता को गिरफ्तार किया गया था। जिसका पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। जिसे लेकर मृतक के भाई के द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। मृतक की पहचान ठकुराहट गांव निवासी संजय शंकर पांडेय, पिता स्व0 गोपाल नारायण पांडेय के रूप में हुई हैं। वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कल संजय शंकर पांडेय अपने घर पर मारपीट कर रहा था, जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया था, फिर सुबह पुलिस का फोन आया तो पता चला है कि मेरे भाई की तबियत खरब है। जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News मृतक के भाई के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा गया की पुलिस के लापरवाही के कारण उसके भाई की मौत हुई है, प्रशासन से मेरी मांग है की इस मामले में जांच कर दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई एवं मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि 112 पुलिस को सूचना मिली थी के ठकुरहट गांव में संजय शंकर पांडेय द्वारा अपने बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया है और अभी भी झगड़ा किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो संजय शंकर पांडेय के मुंह से शराब की महक आ रहा था और दो बच्चियां घायल थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बच्चियों सहित इलाज के लिए ले जाया गया और वहां मेडिकल जांच में इसकी शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसे थाना लाया गया।

जहां कुछ उसकी तबियत खराब हो गई। उसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने तबियत में सुधार होने की बात बताई, जहां से फिर आरोपी को थाना लाया गया जहां अचानक उसकी तबियत फिर से बिगड़ गई जिसे बेहतर इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया जा रहा था की रास्ते में जी उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, इस मामले की जांच को लेकर एक टीम का गठन कर हर बिंदुओं पर जांच किया जाएगा कि इनकी मौत कैसे हुई है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments