Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक के भाई के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा गया की पुलिस के लापरवाही के कारण उसके भाई की मौत हुई है, प्रशासन से मेरी मांग है की इस मामले में जांच कर दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई एवं मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि 112 पुलिस को सूचना मिली थी के ठकुरहट गांव में संजय शंकर पांडेय द्वारा अपने बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया है और अभी भी झगड़ा किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो संजय शंकर पांडेय के मुंह से शराब की महक आ रहा था और दो बच्चियां घायल थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बच्चियों सहित इलाज के लिए ले जाया गया और वहां मेडिकल जांच में इसकी शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसे थाना लाया गया।
जहां कुछ उसकी तबियत खराब हो गई। उसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने तबियत में सुधार होने की बात बताई, जहां से फिर आरोपी को थाना लाया गया जहां अचानक उसकी तबियत फिर से बिगड़ गई जिसे बेहतर इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया जा रहा था की रास्ते में जी उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, इस मामले की जांच को लेकर एक टीम का गठन कर हर बिंदुओं पर जांच किया जाएगा कि इनकी मौत कैसे हुई है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।