Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लोगों को रौदते हुए ट्रक पीपल के पेड़ से जा टकराया और ट्रक ड्राइवर घायल अवस्था में स्टेरिंग में फंसा रह गया, स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में ही नेवतन पूजा था, उसी में बच्चों के साथ लोग गए हुए थे, वहां से भोज के बाद सभी लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सभी को रौंद दिया बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था, मृतकों में सभी उम्र 8 से 20 साल के बीच है, वर्षा कुमारी (8), सुरुचि (12), अनुष्का (8), शिवानी (8) , खुशी (10), चन्दन(20), कोमल (10) और सतीश (17) है।
हादसे की सूचना पर हाजीपुर सदर अस्पताल से शव वाहन और एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है, इस दुखद घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है और ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, घायल जल्द स्वस्थ हों, पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे, वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, सूचना पर महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन भी हाजीपुर अस्पताल पहुंचे और लोगों का हालचाल जाना।