Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर में शराब के नशे में गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना में एक पिता समेत उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव के दौरान बहू से गहने छीन लेने का आरोप भी लगाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना 5 जनवरी 2026 की शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित कमला बिंद, पिता स्वर्गीय सहदेव बिंद, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
आवेदन के अनुसार, कमला बिंद अपने पुत्र प्रदीप बिंद और दीपक बिंद के साथ घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान सरोज बिंद शराब के नशे में भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। विरोध करने पर सरोज बिंद ने शोर मचाकर अपने घर के अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया।
इसके बाद मौके पर पहुंचे रामाधार बिंद, अनिरुद्ध बिंद, लाल बहादुर बिंद, अनीता देवी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर कमला बिंद और उनके दोनों पुत्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के दौरान जब घर की महिलाएं एवं बहू सोनी देवी बीच-बचाव के लिए पहुंचीं, तो आरोप है कि हमलावरों ने सोनी देवी के गले से मंगलसूत्र सहित अन्य गहने छीन लिए।
घायल अवस्था में तीनों पीड़ित चैनपुर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर लिखित आवेदन दिया गया।
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



