Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करजांव गांव से पुलिस ने छापेमारी करते हुए घूम-घूमकर शराब बेच रहे एक तस्कर को शराब के साथ पकड़ लिया है गिरफ्तार तस्कर की पहचान प्रद्युम्न सिंह पिता भीखन सिंह ग्राम करजांव के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी ग्राम करजांव में एक व्यक्ति के द्वारा घूम-घूमकर शराब की बिक्री की जा रही है, तत्काल मौके पर पुलिस बल को भेजा गया जैसे ही पुलिस के ऊपर तस्कर की नजर पड़ी वह भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया जांच के दौरान संबंधित तस्कर के हाथ में लिए गए काले रंग के थैले की जांच की गई तो उसमें से 12 पीस विन्डसर लाइम देसी शराब मसालेदार बरामद किया गया जो प्रत्येक 200 एमएल था।
पूछताछ के दौरान उसके मुंह से भी काफी तेज शराब की महक रही थी, जिसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई, जांच पड़ताल में यह भी पता चला चैनपुर थाने में संबंधित तस्कर के विरुद्ध पूर्व में भी तीन मामले शराब तस्करी बिक्री से संबंधित दर्ज है उस मामले में तस्कर जेल भी जा चुका है, अन्य पुछताछ में तस्कर ने बताया उक्त शराब उत्तर प्रदेश से लाकर बिक्री करने का कार्य करता है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्होंने न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।