Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 4 बजे नौरंगिया थाना के दरोगा अकसूद आलम 5 जवानों के साथ सिरसिया गांव में एक मामले की जांच के लिए आए थे जांच के दौरान सूचना मिली कि गांव में ही चोरी छुपे शराब बेची जा रही है वह मौके पर पहुंचे तो गांव के ही चंदन उराव और उनकी पत्नी रानी देवी शराब के नशे में थे पूछताछ करने पर पुलिस की टीम से उलझ गए इसी बीच दरोगा को अन्य लोगों के सहयोग से मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसमें उन्हें गर्दन और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, पुलिस टीम को लाचार देख कुछ ग्रामीण आगे बढ़े और उन्हें गांव बाहर निकाला जिसके बाद घायल दरोगा को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने गई थी, गिरफ्तार लोगों के घर से 10 लीटर शराब बरामद की गई है मामले में हमलावर दंपति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया हैं मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नौरंगिया थाने के पुलिस टीम पर हमला करने वाली महिला घर को भीड़ ने वन विभाग के सहयोग से उजाड़ दिया, रीना देवी गांव के लोगों पर गंभीर आरोप लगाकर पहले भी कई मामले दर्ज करा चुकी है, उनके व्यवहार से पूरा गांव परेशान रहता है वह गांव के लोगों के साथ हमेशा विवाद करती है जिसके डर से लोग कुछ भी नहीं बोलते, घटना के बाद ग्रामीण वन विभाग को सूचना दी कि वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाई गई है जिसके बाद सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से उनके घर को उजाड़ दिया।