Bihar (कैमूर): चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणीपुर–भैंसहट रोड पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को दबोच लिया। मौके से 11 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की गई और तस्करों की बाइक को जब्त कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मझिगांवा से दो युवक बाइक पर शराब की खेप लेकर आने वाले हैं। इस पर पुलिस ने कल्याणीपुर भैंसहट रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए, जिनके पास पीले रंग की बोरी थी। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
22 पॉलिथीन पैक में शराब बरामद
जांच के दौरान बोरी से 22 पॉलिथीन पैक (प्रत्येक 500 एमएल) बरामद हुए, जिनमें कुल 11 लीटर महुआ से निर्मित देसी शराब थी। पूछताछ में दोनों ने शराब की तस्करी की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
मनीष यादव, पिता विजय यादव, निवासी ग्राम मझिगांवा
शत्रुघ्न कुमार, पिता पारस चौधरी, निवासी ग्राम मझुई
पुलिस की कार्रवाई
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। शराब और बाइक जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भभुआ भेज दिया गया है।