Homeचैनपुरशराब की खेप के साथ तस्कर और लाइनर गिरफ्तार एक फरार बाइक...

शराब की खेप के साथ तस्कर और लाइनर गिरफ्तार एक फरार बाइक जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतौना नहर पुल के पास से चैनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर यूपी से शराब लेकर आ रहे एक तस्कर को पकड़ने में कामयाब हुई है, इसके साथ ही एक लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है, हालांकि इस दौरान एक तस्कर मौके पर से भागने में कामयाब हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार तस्कर के पास से 45 पीस ट्विन टावर ब्रांड के देसी शराब बरामद हुए हैं, गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिंहासन बिंद पिता स्व लखन बिंद ग्राम घटमापुर के निवासी के रूप में हुई है, जबकि फरार तस्कर की पहचान राजू राम पिता खोभारी राम ग्राम भगंदा के रूप में हुई है, वही शराब तस्करी में लाइनर के रूप में कार्य करने वाले तस्कर की पहचान जितेंद्र मौर्य पिता शिव पूजन मौर्य ग्राम मधुरना के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी यूपी से शराब लेकर स्लेटी रंग के एक बाइक से दो तस्कर आ रहे हैं सूचना पर तत्काल एसआई प्रमोद कुमार को मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा सतौना नहर के समीप घेराबंदी की गई और जब बाइक को रुकवाया गया जांच के लिए तो बाइक चालक बाइक लेकर भागने लगा पुलिस बल के सहयोग से पीछा करते हुए, बाइक चालक को तो पकड़ा गया।

मगर पीछे बैठा हुआ तस्कर मौके पर से भाग निकला, पकड़े गए तस्कर की पहचान सिंहासन बिंद के रूप में हुई है, जबकि फरार तस्कर की पहचान राजू राम के रूप में हुई है, जांच के दौरान गाड़ी के डिग्गी से 45 पीस ट्विन टावर का देसी शराब बरामद हुआ है, पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि मधुरना के निवासी जितेंद्र मौर्य के द्वारा लाइनर के रूप में कार्य किया जाता था, पुलिस की लोकेशन देता था, उस आधार पर जितेंद्र मौर्य को भी उसके घर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, कार्रवाई करते हुए तस्कर एवं लाइनर दोनों को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments