Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरिया में पुलिस के द्वारा एक शराब कारोबारी को छापेमारी करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था, गिरफ्तार कर लौटने के दौरान स्थानीय लोग एकजुट होकर 30 से 40 की संख्या में पहुंचकर पुलिसकर्मियों के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर शराब कारोबारी को छुड़ा लिया गया एवं बरामद किए गए शराब को छीन लिया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले में चैनपुर पुलिस के द्वारा 13 नामजद जबकि 40 अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके दो अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में ग्राम डुमरिया के निवासी स्वर्गीय गिरधर बिंद के पुत्र हरिराम बिंद एवं अदालत बिंद के पुत्र चंदन बिंद का नाम शामिल है।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
इस घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए केस के आईओ एसआई रामरतन पंडित के द्वारा बताया गया कि बीते 10 नवंबर 2019 की तिथि को ग्राम डुमरिया में एक शराब कारोबारी के द्वारा शराब निर्माण कर बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी, जहां पुलिस बल के साथ पहाड़ पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान महुआ से निर्मित शराब के साथ रामप्रवेश बिंद को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के उपरांत जब पहाड़ पर से उतर कर शराब कारोबारी को पुलिस अपने साथ चैनपुर थाना लाने लगी उस दौरान ग्राम डुमरिया के 35 से 40 लोगों के द्वारा पुलिस को घेर लिया गया एवं लाठी डंडा पत्थर आदि से हमला कर दिया, ग्रामीणों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की जाने लगी, जिसमें कुछ लोगों के द्वारा शराब कारोबारी रामप्रवेश बिंद को छुड़ा लिया गया।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
इसके साथ ही बरामद किए गए शराब को भी लोगों के द्वारा छीन लिया गया, मौके पर एसआई रामरतन पंडित से उनका पर्सनल डायरी छीन लिया गया जिसमें उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण कागजात थे, भीड़ के द्वारा पुलिस जीप के ऊपर भी हमला कर दी गया, जिससे जीप का शीशा टूट गया।
उन ग्रामीणों में से कुछ लोगों के द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस बल के साथ भी मारपीट करते हुए उनके पर्स छीन लिए गए थे, इस मामले में 13 लोगों को नामजद जबकि 25 से 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 394/19 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था, उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर सभी लोग लगातार फरार मिले, बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए हरिराम बिंद एवं चंदन बिंद को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- दवा करा घर लौट रही महिला की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- संदिग्ध स्थिति में दंपति की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

