Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया शराब बिक्री तस्करी और उपयोग पर लगातार कार्रवाई चल रही है, इसी क्रम में सतौना पुल के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से आने जाने वाले लोगों की जांच की गई तो 9 लोग शराब के नशे में पकड़े गए, उन्हें मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार लोगों में रवि कुमार पिता देवेंद्र प्रसाद एवं पंकज कुमार पिता सुरेंद्र पासवान दोनों चांद थाना क्षेत्र के ग्राम नउआ के निवासी विजय बहादुर बिंद पिता रामकेवल बिंद चांद थाना क्षेत्र के ग्राम कउआठोर के निवासी हैं।
वहीं विक्रम बिंद पिता खरसाधु बिंद एवं रामचंद्र बिंद पिता रामु बिंद दोनों चैनपुर के ग्राम रामपुर के निवासी हैं, जय हिंद कुमार पिता शिव कुमार सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार पिता हीरा राम सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम बहुअन के निवासी हैं, जबकि भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम नखतोल के निवासी राम अयोध्या पासवान पिता सोमनाथ पासवान एवं बाल योगेश्वर उपाध्याय पिता नारायण जी उपाध्याय का नाम शामिल है।
वही ग्राम रघुवीरगढ़ से सूचना मिली कि एक व्यक्ति के द्वारा शराब के नशे में हंगामा किया जा रहा मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम गुल्लू मुसहर पिता फूलचंद मुसहर बताया पूछताछ के दौरान मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, जिसे गिरफ्तार कर थाने लाने के उपरांत मेडिकल जांच करवाई गई, शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत सभी 10 लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।