Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान 19 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार किए गए लोगों में कई लोग वाराणसी के तो कुछ भभुआ के तो कुछ चांद थाना क्षेत्र के तो कई चैनपुर के लोग शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन लोगों में धीरज कुमार चौधरी पिता किशुन चौधरी चेनारी रोहतास, शिवशंकर कुमार पिता राजा मल्लाह अखलासपुर भभुआ, धर्मेंद्र कुमार पिता शंकर केवट हसरेव चांद, संदीप यादव पिता भीखा यादव ग्राम दुबौली सोनहन, राम नगीना मुसहर पिता गंगा मुशहर सखवा सोनहन, सुमित कुमार पटेल पिता सत्यनारायण पटेल भीखमपुर वाराणसी, विजय पटेल पिता छेदी पटेल महमूरगंज वाराणसी, सुनील पटेल पिता हरिचरण पटेल ग्राम शिवरतन वाराणसी, रविंद्र पटेल पिता राममुरत पटेल वाराणसी, जितेंद्र प्रजापति पिता मुन्ना प्रजापति शिवपुर वाराणसी, सुरेंद्र बहेलिया पिता मोटू बहेलिया भभुआ, शशिकांत राम पिता धर्मराज राम मुडी़ चैनपुर एवं बिंदेश्वर प्रजापति पिता फुंसी प्रजापति, संगीला कुमार पिता चतुरी बिंद, धर्मेंद्र प्रसाद पिता रामविलास बिंद एवं वीरेंद्र कुमार पिता नगीना बिंद सभी भदौरा चैनपुर के निवासी का नाम शामिल है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर उत्तर प्रदेश से आने वाले रास्ते में जगह-जगह नाकाबंदी करके वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है एवं ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है जांच के क्रम में जो लोग नशे में पाया जा रहे हैं, उन्हें पुनः चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच करवाया गया है, जांच में सभी लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है, सभी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।