Home चैनपुर व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव के लिए सोमवार को 1 अध्यक्ष जबकि...

व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव के लिए सोमवार को 1 अध्यक्ष जबकि 3 सदस्य पद के लिए हुआ नामांकन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 22 अगस्त से व्यापार मंडल सहयोग समिति के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, सोमवार प्रथम दिन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए 1 जबकि सदस्य पद के लिए 3 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन करवाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया 22 अगस्त एवं 23 अगस्त को व्यापार मंडल सहयोग समिति के लिए नामांकन का कार्य होगा, जिसके उपरांत 24 एवं 25 तारीख को नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा होगी, जिसके उपरांत 27 तारीख को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है, जबकि 3 सितंबर को, मतदान होगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”116″ order=”desc”]

अभी तक एन आर कटवाने वालों की कुल संख्या 11 हैं जिनमें 9 सदस्य पद के लिए जबकि दो अध्यक्ष पद के लिए एन आर काटे गए हैं, अध्यक्ष पद के लिए 2000 जबकि सदस्य सदस्य पद के लिए 1000 शुल्क निर्धारित है।
व्यापार मंडल सहयोग समिति के लिए कुल 12 सदस्य कार्यकारिणी के पदों पर जबकि एक अध्यक्ष पद पर चुनाव होना है।

व्यापार मंडल सहयोग समिति के लिए कुल 2 मतदाता सूची है। जिसमें प्रथम मतदाता सूची में 17 पैक्स पंचायतों के पैक्स सदस्यों का नामांकित है, जबकि वर्ग 2 मतदाता सूची में किसानों का नाम अंकित है जिसके तहत कुल 154 मतदाता हैं जिसमें 59 मतदाता मृत है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

दोनों मतदाता सूचियों पर एक समान आरक्षण लागू है, जिसके तहत वर्ग 1 के मतदाता सूची में एससी एसटी से 1 ओबीसी से 1 ईबीसी से 1 जबकि जेनरल से 3 जिसमें 2 पुरुष एवं एक महिला के लिए आरक्षित हैं, इसी तरह वर्ग 2 के मतदाता सूची में भी हुबहु आरक्षण लागू है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

वही सोमवार को वर्ग संख्या 1 मतदाता सूची से सदस्य पद के लिए जगरिया पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे के द्वारा अपना नामांकन करवाया गया, जबकि मतदाता सूची एक से नंदगांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करवाया गया है, जबकि वर्ग संख्या दो के मतदाता सूची से दो लोग गोपाल सिंह एवं राममूरत देवी के द्वारा सदस्य पद के लिए अपना नामांकन करवाया गया है, 23 अगस्त आखरी नामांकन की तिथि है जो सुबह 11 से शाम 3 बजे तक का समय निर्धारित है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”45″ order=”desc”]

वही नामांकन के बाद प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा प्रत्याशियों का जमकर स्वागत किया गया, अध्यक्ष पद के लिए बलवंत सिंह के समर्थक कबीर खान राजेश सिंह यादव बबलू श्रीवास्तव दीनबंधु उपाध्याय सहित काफी संख्या में मौके पर मौजूद समर्थकों के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए बलवंत सिंह को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया है।

Exit mobile version