Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि वे तीन भाई हैं। जिसमें से एक भाई अमेरिका, एक भाई बेंगलुरु एवं वे स्वयं सासाराम में परिवार के साथ रहते हैं एवं उनके माता-पिता गांव के एक घर में रहते हैं। जहां वह समय-समय पर आते रहते थे। इसी बिच 27 मई को उनके माता-पिता घर में ताला बंद कर अमेरिका गए हुए थे। इस दौरान 17 अगस्त को घूमते हुए वह गांव स्थित घर पर आए हुए थे।
इसके बाद पुनः वह 9 सितंबर को करीब 2:00 बजे घर आए। वही जब उन्होंने घर का गेट खोला तो देखा की सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है एवं बक्सा, अलमीरा का ताला भी टूटा हुआ है। साथ ही कपड़े एवं आभूषण के डब्बे व अन्य सामान बिखरे पड़े हुए हैं। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। वही चोरो के द्वारा सोने के आभूषण करीब 70 लाख रुपए एवं चांदी के आभूषण बर्तन करीब 2 लाख 60 हजार रुपए, 95 हजार नगदी एवं अन्य कीमती सामान कपड़ा और दो सूट केस की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



