Bihar, कैमूर (चैनपुर): चैनपुर थाना क्षेत्र के ककरी कुंडी गांव में चुनाव के दौरान पार्टी विशेष को वोट देने के दबाव को लेकर विवाद बढ़ने के बाद पिता और पुत्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज कराने के बाद पीड़ितों ने चैनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वोट डालकर लौट रहा था पुत्र
पीड़ित रामगहन राम ने बताया कि उनका पुत्र 11 नवंबर 2025 को मतदान कर घर लौट रहा था। रास्ते में दो लोगों ने उसे रोककर पार्टी विशेष के पक्ष में वोट देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर विवाद बढ़ा और धक्का-मुक्की के बाद मारपीट की स्थिति बन गई। किसी तरह लड़का वहां से भागकर घर पहुंचा।
आठ लोगों के समूह ने घर पर कर दिया हमला
कुछ समय बाद गांव के करीब आठ लोग समूह बनाकर आए और लाठी-डंडे से पुत्र पर हमला कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान कैंची से भी चोट पहुंचाई गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर पिता रामगहन राम पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने उनकी जेब से ₹10,000 नकद भी छीन लिए।
इलाज के बाद दर्ज कराई शिकायत
घायल अवस्था में पिता–पुत्र चैनपुर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उपचार उपरांत दोनों ने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही कार्रवाई
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रही है।



