Homeभोजपुरवोटिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन समर्थकों में हुआ झड़प, जमकर चला...

वोटिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन समर्थकों में हुआ झड़प, जमकर चला लाठी-डंडा

Bihar: भोजपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा तरारी विधानसभा उप चुनाव को लेकर बिहटा पंचायत के धर्मपुर गांव में वोट देने के सवाल को लेकर बुधवार को एनडीए और महागठबंधन समर्थकों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी -डंडे और ईंट पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट में घायल समर्थक
मारपीट में घायल समर्थक

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव के बूथ संख्या 223 पर एक पार्टी को वोट देने को लेकर दो पक्षों के बिच पहले वाद -विवाद हुआ, बाद में बूथ के बाहर विवाद ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों पार्टी के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। मारपीट में एक पक्ष के एनडीए समर्थक धर्मपुरा गांव निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र सुनील कुमार, महावीर सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार एवं स्व राजेंद्र सिंह के पुत्र रंजीत सिंह को चोटें आई है।

जबकि वही दूसरे पक्ष के महागठबंधन समर्थक ललन यादव घायल है। ‌स्व राजेंद्र सिंह के पुत्र पंकज कुमार का मारपीट के दौरान मोबाइल छीने जाने का आरोप है। घटना की सुचना पर एएसपी केके सिंह समेत अन्य पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं।  इधर, भोजपुर एसपी राज ने बताया कि बूथ पर मारपीट की घटना नहीं हुई है। गांव में वाद-विवाद हुआ था। स्थिति सामान्य है। मतदान हो रहा है। वरीय अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments