Homeचैनपुरवोटर कार्ड को आधार कार्ड से किया जा रहा है लिंक कई...

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से किया जा रहा है लिंक कई मतदाताओं की कई आशंकाओं को बीडीओ ने किया दुर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड को सीडिंग करने का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है, इस कार्य में लगे बीएलओ को कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा मतदाताओं से अपील करते हुए, उनके भ्रम को दूर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रखंड कार्यालय चैनपुर

इससे जुड़ी जानकारी लेन पर चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर वोटर आईडी कार्ड को आधार के साथ सीडिंग करने का कार्य जारी है, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 1,35,707 मतदाता हैं, जिसमें अब तक 32,235 मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक कर लिए गए हैं, जो कुल 23% है इस कार्य के लिए कुल 146 बीएलओ को लगाया गया है, कार्य में तेजी लाने के लिए भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि निर्धारित समयावधि में लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

कुछ मतदाताओं के द्वारा पहचान पत्र को आधार कार्ड से सीडिंग करवाने में टालमटोल किया जा रहा है तो कुछ मतदाता आशंकित है, उन सभी लोगों को विधिवत जानकारी दी गई है कि आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र को सीडिंग करने का मकसद सिर्फ दोहरी प्रविष्टि को दूर करना है, जिस कारण से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है मतदाताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, सभी मतदाता निसंकोच अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड से सीडिंग कराएं, यह उनके ही फायदे के लिए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments