Homeबेतियावैलेंटाइन डे पर प्यार का जबरन इजहार युवक को पड़ा महंगा, पहुंच...

वैलेंटाइन डे पर प्यार का जबरन इजहार युवक को पड़ा महंगा, पहुंच जेल

Bihar: बेतिया में वैलेंटाइन डे पर एक युवक को जबरन प्यार का इजहार करना महंगा पड़ गया है, लड़की की मां की शिकायत पर युवक गिरफ्तार हो गया, पुलिस के द्वारा उसे जेल भेज दिया गया है, गिरफ्तारी युवक उत्तर प्रदेश का निवासी है, जबकि पूरा मामला बेतिया नगर के इलमराम चौक की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वैलेंटाइन डे पर प्यार का जबरन इजहार युवक को पड़ा महंगा
वैलेंटाइन डे पर प्यार का जबरन इजहार युवक को पड़ा महंगा

इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए लड़की के मां के द्वारा बताया गया युवक का नाम मोहम्मद इमरान हाशमी है जो वर्तमान में नगर के जुबैदा कॉलोनी में रहता है, जबकि इनकी पुत्री दसवीं क्लास की छात्रा है पिछले कुछ दिनों से युवक के द्वारा लगातार इनकी पुत्री को परेशान किया जा रहा था, वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी की दोपहर 3 बजे इन्होंने घर के कुछ सामान को खरीदने के लिए अपनी पुत्री को बाजार भेजा।

बाजार जाने के दौरान आरोपी युवक बीच रास्ते में लड़की को घेर लिया, और जबरन प्यार का इजहार करने लगा और कहने लगा मुझसे शादी कर लो नहीं तो तुम्हें बदनाम कर लेंगे, किसी तरह इनकी पुत्री घर वापस लौटी और पूरी बात की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद मां के द्वारा नगर थाना में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया लड़की की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी युवक जोकि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला के असंद्रा थाना क्षेत्र के शाहबाद का निवासी है, उसे दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments