Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पीड़ित वृद्ध महिला के द्वारा बताया गया की दोपहर नवाज अदा करने के लिए हाथ मुंह धो रही थी। इसी दौरान पड़ोस की महिला मोकिमा खातून तथा उनके दो पुत्री हिना खातून व रोना खातून ने मुझे डायन कहते हुए मारपीट करने लगी। मारपीट के दौरान इन महिलाओं ने कहा कि मेरा पुत्र तथा भाई की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है, यही डायन मेरे पुत्र को खा गई है। उससे भी उनका मन नहीं भरा तो उक्त महिलाओं के द्वारा जबरन मुझे पकड़ कर मलमूत्र पिला दिया गया। पिलाने के बाद उक्त महिलाओं द्वारा मेरे बाल को पकड़ कर घसीटते हुए मुझे सड़क पर ले जाकर मारपीट किया गया।
जिसके बाद मेरे द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय सामाजिक पंचों सहित जनप्रतिनिधियों को दिया गया। इस मामले को लेकर पंचायत के पंचों ने जब घटना में शामिल मोकिमा खातून तथा उनकी दोनों पुत्री हिना खातून व रोना खातून को बुलाया गया तो वह पंचों के सामने आने से इनकार कर दिया। पहले भी घटना में शामिल लोगों के द्वारा पंचों का अवेहलना किया गया था। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कसबा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना में शामिल हिना खातून कोअपने हिरासत में ले लिया जबकि अन्य दो महिला मौके से पुलिस को देख कर फरार हो गयी।