Deputy CM will talk to CM on the organization of world famous Harihar area Sonpur fair, know full news
There is doubt about the organization of the world famous Harihar area Sonepur fair for the second consecutive year due to corona infection, this fair was not held last year. It will be decided whether this historic fair will be held this time or not, then what will be its guidelines.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मेले के आयोजन को लेकर भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने इस मसाले पर उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से मुलाकात की थी, इससे पूर्व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसी मसाले पर सारण के प्रभारी मंत्री सुमित सिंह से मुलाकात की थी।
भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की उपमुख्यमंत्री से उनके सामने ही पर्यटन मंत्री से बात की, तय हुआ की इस सोमवार को मेले के महत्वपूर्ण फैसले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम तथा पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद से बातचीत की जाएगी, इस दौरान सोनपुर मेला की आयोजन को लेकर निर्णय लिए जाएंगे।
डिप्टी सीएम के द्वारा बातचीत में इस बात से भी अवगत कर दिया गया है की इस वर्ष सोनपुर मेले का स्वरूप क्या होगा पिछले वर्ष प्रतिबंध के बावजूद काफी भीड़ उमरी थी, दरअसल कोरोना की पहली लहर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर बंद होने के बावजूद कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।