Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में प्रखंड कृषि विभाग के द्वारा विशेष किसान चौपाल का आयोजन करते हुए फसल अवशेष ना जलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है, इस जागरूकता अभियान में एलईडी टीवी का प्रयोग करते हुए फिल्म के माध्यम से लोगों को दिखाया व समझाया जा रहा है कि खेतों में फसल के अवशेष जलाने से क्या दुष्परिणाम सामने आते हैं, खेतों में अगर पराली ना जलाकर कोई अन्य उपयोग किया जाता है, तो किसानों को कैसे लाभ मिलता है सहित कई बातों को लोगों को समझाते हुए जागरूक किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीएओ परमात्मा सिंह के द्वारा बताया गया चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रत्येक पंचायत के 5 राजस्व गांव में विशेष किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम एवं कृषि समन्वयक के द्वारा फसल अवशेष को जलाने के दुष्परिणाम आदि को बताया जा रहे हैं।
इसके साथ ही एलईडी टीवी के माध्यम से तैयार किए गए विशेष कार्यक्रम को लोगों को दिखाया जा रहा है एवं समझाया जा रहा है कि फसल अवशेष जलाने से क्या दुष्परिणाम सामने आएंगे, आयोजित इस विशेष चौपाल का आयोजन प्रथम दिन ग्राम पंचायत अमांव एवं बढ़ौना में किया गया।
दूसरे दिन बिऊर मानपुर एवं चैनपुर में तीसरे दिन जगरिया एवं इसिया में एवं चौथे एवं दिन ग्राम करजी में आयोजित की गई है, आयोजित कार्यक्रम से काफी लोग फसल के अवशेष को खेतों में जलाने के दुष्परिणाम आदि की जानकारी लेकर काफी संतुष्ट हुए, इस मौके पर एटीएम मनीष कुमार, बीटीएम संदीप कुमार मौर्य, किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक मौजूद रहे।
आपसी रंजिश को लेकर पुत्र ने वृद्ध मां और पिता को मारपीट कर किया जख्मी
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभरी में आपसी रंजिश को लेकर हुए मारपीट में पुत्र के द्वारा वृद्ध मां और पिता को मारपीट कर घायल कर दिया गया है, घायल वृद्ध मां और पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है, जहां से चैनपुर पुलिस के द्वारा घायल वृद्ध महिला को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है, घायल महिला की पहचान सुदामी देवी जबकि घायल पुरूष की पहचान हरिहर बिंद के रूप में हुई है, दोनों पति-पत्नी है।
मारपीट से जुड़ी जानकारी देते हुए वृद्ध हरिहर बिंद के द्वारा बताया गया इनके पुत्र के द्वारा गांव के अन्य लोगों के सहयोग से इन्हें एवं उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया गया है, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई है जहां से इन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट में एक महिला घायल है जबकि पुरुष को मामूली चोटें हैं, महिला को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।