Homeभगवानपुरविवाह कार्यक्रम में नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग एक की मौत

विवाह कार्यक्रम में नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग एक की मौत

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात की कीनरचोला गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नाच देख रहे युवक की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई, मृतक की पहचान कीनरचोला गांव निवासी स्वर्गीय बासगीत राम के पुत्र बाबूलाल राम के रूप में की गई है, घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ब्रजेश राम ने गांव के ही 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक युवक उसे घर से अवैध राइफल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल कीनरचोला गांव निवासी शिक्षक नागेंद्र नारायण सिंह उर्फ नथुनी सिंह के पुत्री का विवाह था बारात रोहतास जिले के तकिया से आई थी रात 9 बजे के करीब द्वार पूजा लग रहा था दूसरी तरफ नाच हो रहा था बाबूलाल नाच देख रहे थे जहां हर्ष फायरिंग की गई जिसमें बाबूलाल को गोली लग गई लेकिन किसी ने पता नहीं चला कि गोली चली है सभी पटाखे छूटने के चलते गोली चलने की बात पर गौर नहीं किया लेकिन जब उक्त युवक को गोली लगते ही वह गिरा तब जाकर लोगों को घटना की जानकारी हुई और अफरा-तफरी मच गई, कुछ लोगों के द्वारा घायल को आनन-फानन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ‌

मृतक के दाहिने तरफ सीने में गोली लगी है घटना की सूचना भगवानपुर थाने को दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद दल बल के साथ मौके पहुंचे और रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया मृतक के बड़े भाई ब्रजेश राम ने भगवानपुर थाना में चार लोगों पर गोली मारने के मामले में नामजद प्राथमिकी कराई है जिसमें अमित सिंह, धनंजय सिंह, आलोक सिंह व नंद किशोर सिंह शामिल हैं, ‌आरोपितों को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने गांव के बिजेंद्र सिंह को उसके घर से अवैध रायफल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया वही दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर थाना ले आई।

थानाध्यक्ष व सीओ विनोद कुमार सिंह ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये दिया जबकि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार तथा थानाध्यक्ष ने अपनी ओर से दो हजार रुपये दिया स्वजन ने बताया कि मृतक बाबूलाल राम को दो वर्ष का लड़का है घटना के बाद उसकी पत्नी आभा देवी रो-रो कर बेसुध हो जा रही है मृतक पांच भाई हैं इसमें चौथे नंबर पर वह था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments