Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा के निवासी एक महिला के द्वारा भसूर भतीजा सहित गोतनी कुल 3 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम भदौरा के निवासी मंजू देवी पति ब्रह्मा बिंद ने बताया है दोपहर 1:00 बजे के करीब मंजू देवी अपने घर में काम कर रही थी, उस दौरान भसुर मुल्लन बिंद पिता स्वर्गीय लालू बिंद, भतीजा सोल्जर बिंद पिता मुल्लन बिंद एवं गोतनी लीला देवी पति मुल्लन बिंद लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए, जब मंजू देवी के द्वारा गाली गलौज करने से मना किया गया तो भसुर और गोतनी के द्वारा हाथ में लिए लाठी से मारपीट की जाने लगी।
जिसमें मंजू देवी का सर फट गया रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पति ब्रह्मा बिंद बचाने के लिए पहुंचे तो भतीजा सोल्जर बिंद के द्वारा लाठी से मंजू देवी के पति के साथ मारपीट की जाने लगी जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बात पति-पत्नी की जान बची, जहां से चैनपुर थाने आकर शिकायत की गई हैं।
इससे जुड़ी जानकारी लेन पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में घायल पति-पत्नी को चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया, मारपीट के मामले में घायल मंजू देवी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।