Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के बाद पीड़िता ने चैनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे वह अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान गांव का निवासी सुनील कुमार अचानक घर में घुस आया और दरवाजा अंदर से बंद कर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। महिला के चिल्लाने पर आरोपी ने उसका हाथ बांध दिया और बेरहमी से मारपीट की।
शोर सुनकर घर के छोटे बच्चे रोने लगे, जिससे आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने दरवाजा खटखटाकर खोलने का प्रयास किया। तभी आरोपी ने केस करने पर जान से मारने की धमकी दी और दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इलाज के बाद पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।