Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों के द्वारा किए गए दुष्कर्म के मामले को लेकर नामजद दो आरोपितों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान नजीम खान पिता मुस्तफा खान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि बीते 20 अप्रैल 2023 की तिथि को थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला शौच को गई थी उस दौरान ग्राम सिरबीट के निवासी नसीम खान पिता मुस्तफा खान एवं ग्राम करजांव के निवासी आजाद शेख पिता कलीम मियां के द्वारा जबरन पकड़ते हुए बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले को लेकर पीड़ित विवाहिता के द्वारा महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें विवाहिता के द्वारा यह भी बताया गया था कि नजीम खान के द्वारा अक्सर उनके मोबाइल पर नजीम खान खुद अपना अश्लील वीडियो बनाकर भेजा करता था, लाज शर्म के कारण पीड़ित विवाहिता के द्वारा यह बात किसी से नहीं कही गई थी जिसके बाद इस दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया विवाहिता के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार नजीम खान को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल जांच करवाकर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि दुष्कर्म के मामले में दुसरे आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।