Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के करमचट से थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 दिसंबर 2021 की तिथि को निसीया गांव के समीप दुर्गावती नदी के किनारे झाड़ी से मिले अज्ञात शव की पहचान के साथ साथ पूरे मामले का खुलासा हो गया है, युवक की हत्या अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी, मृतक युवक रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लांझी के निवासी महेंद्र पाल का 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार पाल बताया गया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि 24 दिसंबर 2021 की तिथि को निसीजा गांव के बगल में दुर्गावती नदी किनारे झाड़ी से बरामद शव के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए रखा गया था, 24 घंटे के बाद मृतक युवक की पहचान हुई जिसके बाद इस मामले में परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत कैमूर एसपी के निर्देश पर में एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम में थानाध्यक्ष करमचट संजय कुमार सिंह, एसआई सतीश कुमार सिंह, एसआई सविता देवी सहित अन्य पदाधिकारी को शामिल किया गया, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ सुनीता कुमारी खुद कर रही थी, जिसके बाद गुप्तचरों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सर्वप्रथम यह मामला मृतक के साथ रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करणपुरा के निवासी राजेश राम की पत्नी पूनम देवी के साथ अवैध संबंध का आया।
- उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद पर जमकर साधा निशाना
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तरक्की की सीढ़ी चढ़ रहे हैं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोग
पूछताछ के उद्देश्य से पूनम देवी को पुलिस के द्वारा उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए लाया गया शुरुआती दौर में तो महिला ने कुछ नहीं बताया, मगर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने बयान में अपने पति राजेश राम एवं उसके अन्य अपराधी साथी कमलेश राम, मनीष कुमार, निरंजन राम एवं सूरज कुमार के द्वारा लाठी डंडा तथा विकेट से मारपीट कर बेहोश करने और बाद में गमछा से गले को दबाने के कारण हुई मौत के बाद लाश को साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से झाड़ी में फेंकने की बात स्वीकार की गई।
- प्रेमी संग मिल शिक्षिका ने की थी अपने पुत्र की हत्या, शिक्षिका गिरफ्तार
- सरकार 4 लाख महिला कर्मियों को देगी आवास की सुविधा
दरअसल पूनम देवी का अवैध संबंध अखिलेश कुमार पाल से है, इस बात की जानकारी पूनम देवी के पति राजेश राम को हो गई, जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल से अखिलेश कुमार पाल को फोन करवाकर घर पर बुलाया, जिसके बाद एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई और शव को झाड़ी में फेंक दिया गया मृतक के मोबाइल में लास्ट कॉल पूनम देवी के मोबाइल से ही आया था, उस कॉल को ट्रेस करने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया, इस घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार विकेट, लाठी, डंडा आदि को आरोपित के घर से बरामद किया गया है, इस घटना को अंजाम देने में महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इस कांड के उद्भेदन में सम्मिलित सभी पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।