Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में 30 अप्रैल की शाम सीता देवी पति अरविंद बिंद की हुई मौत के मामले को लेकर विवाहिता के पिता खिल्ली बिंद पिता स्वर्गीय राम सकल बिंद ग्राम दारुणपुर थाना चांद जिला कैमूर के द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में खिल्ली बिंद ने बताया है 7 वर्ष पूर्व अरविंद बिंद पिता शिवमूरत बिंद के साथ इन्होंने अपनी पुत्री की शादी की थी, यथासंभव उपहार दिया था, मगर ससुराल वाले दहेज में भैंस और सोने का चेन मांग रहे थे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, पति अरविंद से भी लोग सीता देवी को पिटवाते थे, संबंधित तीन लोगों 30 अप्रैल को दहेज के लिए हत्या कर दी गई है, मौत की सूचना पड़ोसियों के माध्यम से इन्हें प्राप्त हुआ था।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया विवाहिता की हुई मौत के मामले में पिता के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है जिसका रिपोर्ट आना अभी शेष है, हत्या के मामले में नामजद तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।