Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जब ग्रामीण बोरी के समीप पंहुचे तो उसमें महिला के शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना मलयपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, एसआइ रवि कुमार, नित्यानंद सिंह, एसडीपीओ सतीश सुमन, सर्किल इंस्पेक्टर सीपी यादव दलबल के साथ पहुंच कर शव को नदी तट से निकलवाकर मामले की छानबीन शुरू की। यह भी बताया जा रहा है कि किसी अन्य जगह महिला की हत्या कर शव को लोहे के तार व रस्सी से बांधकर एक प्लास्टिक की बोरी में लाकर पतौना स्थित दरगाह के बगल नदी तट के किनारे फेंक दिया गया।
छानबीन के दौरान बोरी में पुलिस को मृतक विवाहिता महिला के कुछ कपड़े भी मिले हैं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामले से सम्बन्धी जानकारी लेने पर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि महिला का शव बरामद हुआ है। शव को देखने के बाद प्रतीत होता है कि महिला की हत्या 24 घंटे पहले हुई है। फिलहाल ये पुलिस अनुसंधान का विषय है। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।