Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”3″ order=”desc”]
कोहली के 14 वर्ष के वनडे करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब उन्होंने 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में 10 के औसत से भी काम रन बनाये है इस सीरीज में वे केवल 8.6 की औसत रन ही बनाये पाएं है, वही इससे पहले 2012-13 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ की 3 परियों में 4.33 के औसत से 13 रन बनाये थे।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”84″ order=”desc”]
विराट कोहली भारत के ओर से सबसे जयादा बार डक पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है, वो भारत की ओर से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे जयादा डक पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है, वे अपने करियर में 32 बार डक पर आउट हो गए है, इनके बाद वीरेंद्र सहवाल का नंबर आता है जो 31 बार शून्य पर आउट हो चुके है, इसके आलावा सौरव गांगुली 29 बार और युवराज सिंह 26 बार आउट हो चुके है, इसके आलावा क्रिकेट के जाने माने खिलाडी ‘सचिन तेंदुलकर‘ भी 34 बार शून्य पर आउट हो चुके है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”21″ order=”desc”]
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में भारत ने 96 रन से वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी, भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट, दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी से भारत को जीत तक पहुंचाया, मेहमान टीम पर भारतीय टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप कर लिया, भारत के 265 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 31.1 ओवर मे 169 रन पर ही सिमट गई, टीम की ओर से ओडियन स्मिथ ने 36 और कप्तान निकोलस पूरन ने 34 सबसे ज्यादा रन बनाएं।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”73″ order=”desc”]