Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए छह आरोपी सहित शराब के नशे में पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार 6 आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे जिन्हें पुलिस तलाश कर रही थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया 6 अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा है 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि पिता पुत्र की गिरफ्तारी शराब के नशे में हुई है, गिरफ्तार आरोपितों में मुलई बिंद पिता स्वर्गीय बिल्टू बिंद ग्राम भदौरा, साधु यादव पिता किशोरी यादव छोटकी बौराई, टुनटुन बिंद पिता हीरा बिंद ग्राम सरैया, मदन बिंद पिता हीरा बिंद ग्राम सरैया, भोदू राय पिता बेचन राय ग्राम मुड़ी एवं हरिओम सिंह पटेल पिता बजरंगी सिंह ग्राम दामोदरपुर के निवासी का नाम शामिल है।
वहीं शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं मोरध्वज कुमार एवं उनके पिता बल्ली बिंद ग्राम भगवानपुर के निवासी हैं, गिरफ्तार छह आरोपियों के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है लंबे समय से फरार चल रहे थे जिनके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी था गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया गया मगर वह चल रहे थे, गुप्त सूचना का आधार पर सुबह के पहर सभी लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि नशे में गिरफ्तार पिता पुत्र स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे थे ,नशे की पुष्टि होने के बाद सभी लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।