Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में गुरुवार की दोपहर अंचलाधिकारी चैनपुर थानाध्यक्ष चैनपुर एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न कांडों में जब्त किए गए देसी व अंग्रेजी एवं महुआ से निर्मित शराब को नष्ट किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कांड संख्या 263/21 जब्त किए गए 14 लीटर देसी महुआ शराब विनष्ट किया गया है, कांड संख्या 268/21 देसी महुआ शराब 34 लीटर कांड संख्या 216/21 देशी शराब 111.420 लीटर, कांड संख्या 233/21 अंग्रेजी शराब 51 लीटर, कांड संख्या 236/21 महुआ शराब 09 लीटर।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
कांड संख्या 249/21 में महुआ शराब 19 लीटर, कांड संख्या 253/21 में महुआ शराब 44 लीटर, कांड संख्या 255/21 में अंग्रेजी शराब कुल 16.875 लीटर, कांड संख्या 254/21 में 9 लीटर महुआ से निर्मित शराब इस तरह कुल 150 लीटर महुआ से निर्मित शराब 111.420 लीटर देसी शराब, एवं 76.875 लेटर अंग्रेजी शराब कुल 338.295 लीटर शराब उपस्थित पदाधिकारियों की मौजूदगी में विनष्ट किए गए, सभी शराब कुल 10 विभिन्न कांडों में बरामद किए गए थे।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

