Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल बुधवार को विधानसभा में सरकारी कामकाज प्रारंभ हो इसके पूर्व ही विपक्ष के अलग-अलग दलों के द्वारा अपनी मांगों के साथ विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया गया। वाम दल के सदस्यों के द्वारा बिजली टैरिफ की कीमतों को लेकर अपना विरोध जताया तो वही राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर अपनी मांग रखी। वाम दल के सदस्यों ने कहा कि झारखंड की तर्ज पर बिहार में भी 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलनी चाहिए। इसके अलावा औरंगाबाद में कोमल पासवान को कुचल कर मारने की घटना और वंचितों पर हो रहे सामंती जुल्म को लेकर भी सरकार विरोधी नारे लगाए।
जबकि राजद नेताओं ने कहा कि सरकार ने जिन छात्रों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण की सुविधा दी अब उन्हें ऋण उगाही के लिए परेशान किया जा रहा है। राजद सदस्यों की मांग थी कि सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का ऋण माफ करे।