Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीट सारण शिक्षक क्षेत्र की है, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही प्रत्याशी नामकरण भी कर सकेंगे नामकरण की तिथि 13 मार्च तय की गई है और 4 मार्च को नामों की स्क्रूटनी होनी है, 16 मार्च को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे, 31 मार्च को मतदान होगा।
मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, वही इस चुनाव के परिणाम 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे, बताते चले कि 8 मई 2023 को जिन परिषद सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें गया स्नातक क्षेत्र के अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र के वीरेंद्र नारायण यादव, कोसी शिक्षा क्षेत्र के संजीव कुमार सिंह जबकि गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह शामिल है, वहीं केदारनाथ पांडे के निर्धन के बाद से खाली है, इस सीट पर उपचुनाव के तहत वोट डाले जाने है।