Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन था। विधानसभा में तमाम सरकारी कार्यों को निपटने की हड़बड़ी थी इसी बिच विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व संयुक्त विपक्ष ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल कर रहा था विधानसभा पोर्टिको में इकट्ठा विपक्ष के नेता अपने हाथों में प्ले कार्ड और पोस्ट लिए हुए थे जिसमे तरह-तरह के नारे लिखे हुए थे। यही नहीं विपक्ष के नेताओं ने अपने हाथों में तिरंगा भी उठा रखा था।
साथ ही नारे लगा रहे थे “बिहार की जनता करें पुकार बंद करो अब भ्रष्टाचार” विपक्ष का यह प्रदर्शन करीब 10 मिनट तक चला। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार की पहचान ही भ्रष्टाचार बन गई है। सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी तक राज्य में सुशासन का दावा करते हैं किन्तु नौकरशाही जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने में लगी हुई है। हमलोग शुरू से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार में राज्य में लूट मची हुई है। हाल के दिनों में नया डीके टैक्स यानी ट्रांसफर-पोस्टिंग टैक्स शुरू किया गया है।