Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंगलवार को भी चिराग पासवान गोपालगंज में ही रहे और चुनावी सभा को संबोधित किया इस दौरान पार्टी की तरफ से दावा किया गया कि मोकामा में भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी और गोपालगंज से कुसुम देवी की ही जीत होगी वह भी वोटो के बड़े अंतर से, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता विनीत सिंह के अनुसार मोकामा में 12000 वोटर्स पासवान है इनके अलावा 4000 रविदास वोटर से जो महादलित में आते हैं दावा किया जा रहा है कि मोकामा में रोड शो करने के बाद इनके वोट भाजपा उम्मीदवार को ही जाएंगे वही चिराग पासवान के आने के बाद वहां भी समीकरण बदल ही गया है इसी तरह गोपालगंज में भी दलितों की संख्या 35 हजार के करीब है।
इनका वोट भी भाजपा उम्मीदवार को ही जाएगा प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार अब दोनों ही सीटों पर मुकाबला कड़ा होने वाला है बावजूद इनके जीत का अंतर बड़ा होगा दोनों ही जगह पर भाजपा के ही उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज करेंगे, मोकामा विधानसभा इलाके में जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह का दबदबा रहा है, अनंत सिंह बाहर रहे या जेल के अंदर पिछले 17 साल से लगातार इस सीट पर वह विधायक रहे हैं।
कभी जदयू के टिकट पर तो कभी निर्दलीय तो कभी राजद के टिकट पर चुनाव लड़े मगर अपराधिक मामले में कोर्ट की सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी चली गई इस कारण मोकामा उपचुनाव हो रहा है अब यहां से भाजपा उम्मीदवार के सामने आनंद सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में है जो राजद उम्मीदवार है 3 नवंबर को चुनाव के बाद इसका रिजल्ट ही बताएगा कि चिराग पासवान की पार्टी का दावा कितना मजबूत है।