Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर से पुलिस ने 3 लोगों को ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार लोगों में दो चांद थाना क्षेत्र के विद्युत मिस्त्री बताएं गए है जबकि एक सिकंदरपुर के ही निवासी का नाम शामिल है, गिरफ्तार तीनों लोगों पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त तीनों लोगों के द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी की जा रही है ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर विद्युत कनीय अभियंता चैनपुर शंभू कुमार सिंह के आवेदन पर चैनपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह के द्वारा यह सूचना दी गई कि ग्राम सिकंदरपुर में स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी है कि 3 लोग चोरी की नियत से ट्रांसफार्मर खोल रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तीनों युवकों को ट्रांसफार्मर का एंगल खोलते हुए देखा, जहां से गिरफ्तार कर उन्हें चैनपुर थाना लाया गया, पूछताछ के क्रम में जो बातें सामने आई वह बिल्कुल अलग हैं, गिरफ्तार लोगों में ग्राम सिकंदरपुर के निवासी शिवम पांडे जो कि विद्युत कार्य कराने वाले ठेकेदार हैं, जबकि दो अन्य गिरफ्तार चांद थाना क्षेत्र के ग्राम कुड्डी के निवासी सत्येंद्र बिंद एवं राजन बिंद विद्युत कामगार है, पूछताछ में शिवम पांडे के द्वारा बताया गया इनके द्वारा ठेके पर कार्य लेकर विद्युत विभाग का कार्य करवाया जाता है।
सिकंदरपुर में इनके द्वारा विद्युत के कई सारे कार्य करवाए गए है, उसी के तहत जिस ट्रांसफार्मर पर एंगल खोला जा रहा था वो ट्रांसफार्मर भी इन्हीं के द्वारा लगाया गया है, करवाए गए कार्य का अभी भी विद्युत विभाग के पास इनका ढाई लाख रुपया बकाया है, जिस समय विद्युत कार्य करवा रहे थे उस दौरान ग्रामीणों के द्वारा एक ट्रांसफार्मर एक्स्ट्रा लगवाने के लिए इनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था, क्योंकि सारा कार्य कंपनी के पूर्व निर्धारित योजना के तहत हो रहा था, जिस कारण से एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका जिससे ग्रामीण नाराज है।
सिकंदरपुर में करवाए गए कार्य का ढाई लाख रुपए जो विद्युत विभाग के पास इनका बकाया है उसे लेने के लिए जब कंपनी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ सामग्री विद्युत विभाग के पास जमा करवाना शेष है, जब वह जमा करवाएंगे तो बकाया पैसा भुगतान होगा, उसी के लिए इनके द्वारा चांद थाना क्षेत्र के ग्राम कुंड्डी से राजन बिंद एवं सत्येंद्र बिंद को बुलाकर ट्रांसफार्मर का एक्स्ट्रा एंगिल खुलवाया जा रहा था, तभी ग्रामीणों के द्वारा फोन पर सूचना देकर झूठा आरोप लगाते हुए इन्हें फंसाया गया।
गिरफ्तार लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दुबारा फिर से थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा विद्युत कनीय अभियंता चैनपुर शंभू कुमार सिंह से पूछताछ की गई जिसमें शंभू कुमार सिंह के द्वारा भी यह बात स्वीकार किया गया कि शिवम कुमार पांडे संवेदक के रूप में कार्य करते हैं, उनके द्वारा गलती सिर्फ इतनी की गई है कि ट्रांसफार्मर पर से एंगल खुलवाने के पूर्व विभाग को सूचना नहीं दी गई थी जिस कारण से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है, हालांकि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है 3 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं अनुसंधान में अन्य और मामले का खुलासा हो सकेगा।