Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की लगातार कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए 7 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते पकड़ा और उन पर कुल ₹5,09,517 का जुर्माना लगाया है। साथ ही पुलिस को प्राथमिकी के लिए आवेदन भी सौंपा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कनीय अभियंता ने दी जानकारी — विशेष छापेमारी दल का गठन
चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने के लिए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। टीम में उनके साथ विद्युत सहायक अभियंता भभुआ (ग्रामीण) मोहम्मद इमरान अंसारी और क्षेत्रीय कर्मी शामिल थे।
टीम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर कई उपभोक्ताओं को मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।
कहां-कहां हुई कार्रवाई – किस पर कितना जुर्माना
1. ग्राम बबूरहन- त्रिपुरारी सिंह, पिता–सतेंद्र सिंह ➤ जुर्माना: ₹52,749, संत सिंह, पिता–सतेंद्र सिंह ➤ जुर्माना: ₹12,443
2. ग्राम सिरबीट- रामराज मुन्नर सिंह, पिता–मुन्नर सिंह ➤ जुर्माना: ₹35,727
3. नगर पंचायत हाटा- अंकित केसरी, पिता–स्व. हरिद्वार केसरी ➤ मीटर बायपास कर बिजली चोरी ➤ जुर्माना: ₹1,65,314
4. ग्राम सतौना- अलमीन अली, पिता–नुसरत मियां ➤ जुर्माना: ₹9,634
5. ग्राम तिवई- शिवपरसन राम, पिता–रामजी राम ➤ जुर्माना: ₹1,16,825, अनूप कुमार, पिता–स्व. बहादुर राम ➤ जुर्माना: ₹1,16,825
कुल जुर्माना: ₹ 5,09,517
एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही कार्रवाई
इस पूरे मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और संबंधित मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।



