Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत चोरी के ऊपर लगाम लगाने को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है, इसी क्रम में बुधवार विद्युत विभाग की एक टीम गठित की गई, जिसमें चैनपुर विद्युत कनिय अभियंता जयराम कुमार, सहायक विद्युत अभियंता भभुआ ग्रामीण विनय कुमार, कनीय विद्युत अभियंता चांद जावेद अंसारी एवं मानव बल अजय कुमार एवं जयप्रकाश यादव शामिल रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त छापेमारी में 4 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जहां विद्युत विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 117274 रुपए का जुर्माना चारों विद्युत चोरी करते लोगों के ऊपर किया गया। जिसके उपरांत मामले को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए विद्युत कनीय अभियंता जयराम कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है।
- RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान
- पुलिस ने आभूषण व्यवसायी से लूटकांड का किया खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता जयराम कुमार के द्वारा बताया गया कि चोरी की रोकथाम के लिए प्रथम छापेमारी ग्राम सिरबीट में हरि राम पिता स्वर्गीय लाल मुनीराम के यहां की गई, जहां बिना किसी वैध कनेक्शन के चोरी करते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।
जिस पर 14499 का जुर्माना किया गया है, वहीं दूसरी छापेमारी ग्राम सिरबीट में ही राहुल कुमार पिता रामअवतार राम के यहां विद्युत विभाग की टीम के द्वारा की गई राहुल कुमार के द्वारा विद्युत कनेक्शन तो लिया गया है, मगर मीटर के पहले पीवीसी तार को कटकर बाईपास करते हुए 902 वाट विद्युत भार का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 17045 रुपए का जुर्माना किया गया है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
वहीं तीसरी छापेमारी ग्राम सिरबीट में ही बीरबल यादव पिता सचाउ यादव के यहां की गई जहां उनके घरेलू परिसर में जांच के दौरान बिना किसी वैध विद्युत संबंध के 511 वाट विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, विद्युत ऊर्जा उपयोग से संबंधित दस्तावेज मांगने पर किसी तरह कोई दस्तावेज नहीं दिखा गया, जिनके यहां 42865 रुपए का जुर्माना किया गया।
जिसके उपरांत चौथी छापेमारी ग्राम सिरबीट में ही बंसी यादव पिता सचाउ यादव के यहां की गई उनके घरेलू परिसर में भी जांच के दौरान बिना की किसी वैध विधुत कनेक्शन के साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मेन एल.टी. लाइन से तार खींचकर 511 वाट विद्युत भार का उपयोग अवैध तरीके से किया जा रहा था।
- गोली लगने से घायल दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
- प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर साधा निशाना
मौके पर से उक्त सभी चार लोगों के घरों से साक्ष्य के तौर पर विद्युत ऊर्जा में प्रयुक्त पीवीसी तार को आंशिक रूप से काट लिया गया है, बंसी यादव के विद्युत ऊर्जा चोरी के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 42865 की राजस्व छती अनुमानित उक्त चारों लोगों के ऊपर कुल 117274 रुपए का जुर्माना किया गया है, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि चार लोगों के ऊपर विद्युत चोरी के आरोप में चैनपुर विद्युत कनिय अभियंता के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिस पर विद्युत अधिनियम 2003 संशोधित धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।